सिंगाही खीरी
सिंगाही क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैरीगढ मे हर रोज देर से आते है । टीचर जबकि बच्चे टाइम से पहले आ जाते है। और स्कूल के बाहर खडे खडे जब वो जानते है की गुरू जी अपने मनमाने टाइम से ही आएंगे तो वो सभी बच्चे स्कूल के मैनगेट के ऊपर से फांदकर स्कूल के अंदर आ जाते है । और स्कूल के टीचर अपनी मनमानी करते है । जबकि स्कूल के टीचर का कोई दाइत्व नही बनता है की मै आया हूँ । 8:20 पर और हमारे स्कूल के सभी बच्चे विद्यालय के परिसर में पहले से मौजूद है। बच्चों से कभी भी टीचर ने पूछना मुनासिब नहीं समझा कभी भी इन बच्चों के साथ हो सकता है । बडा हादसा जिम्मेदार मौन क्यो हैं । मामला खैरीगढ के उच्च प्राथमिक विद्यालय का है ।
अध्यापक कर रहे मनमानी , जिम्मेदार मौन ?
