आला अफसरों से सेटिंग कर सालो से एक ही जिले में तैनाती करा जमे है भ्रष्ट अफसर ।

IMG 20210827 WA0021

जिला प्रतापगढ़ –
कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप उर्फ मोती सिंह ने अफीम कोठी में विकास कार्यो की समीक्षा । डीएम,सीडीओ,समेत जिले के सभी अफसर रहे मौजूद । तीन वर्षों से अधिक जिले में जमे अफसरों पर बोले कैबिनेट मंत्री मोती सिंह । हमारी एक ट्रान्सफर पॉलिसी है । तीन साल से ऊपर के अफसरों को गैर जनपद भेजते है । मोती सिंह प्रतापगढ़ में ऐसे अफसरों को चिन्हित किया है । उनको जल्द ही गैर जनपद तबादला किया जाएगा । मोती सिंह जिलास्तरीय अफसरों को नियम-कानून ताक पर रंख ब्लॉक का चार्ज देने के मामले बोले कैबिनेट मंत्री मोती सिंह-? । आज मैंने अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की है,कुछ अफसरों ने बेहतर तो कुछ अफसरों का परफॉर्मेंस है खराब—मोती सिंह डबल चार्ज लेने वाले अफसरों पर होगी कार्यवाई—मोती सिंह प्रतापगढ़ में पीडी ,डीडीओ,समेत विकास भवन के कई अफसरों सालो से है । जमे, प्रतापगढ़ में नियम विरुद्ध तैनाती करा पीडी आठ वर्षों से ज्यादा एक ही जनपद में कर रहे नौकरी ।आसपुर देवसरा,मान्धाता,सांगीपुर,समेत कई ब्लॉकों में सालो तक पीडी रह चुके है । बीडीओ, पट्टी बीडीओ को नियम विरुद्ध प्रतापगढ़ में मिला है डीडीओ का चार्ज, कैबिनेट मंत्री की समीक्षा से सालो से जमे अफसरों में मचा हड़कंप ।

संवाददातापवन कुमार त्रिगुणायत

प्रतापगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *