सरकार साफ सफाई एवं स्वच्छता के लिए पूरा ध्यान दें रही है ।
और स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है माननीय मुख्यमंत्री महोदय योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है । वहीं आप को बता दें कि
ग्राम पंचायत कालाड़ूंड के विकास क्षेत्र लखीमपुर के अंतर्गत परसेहरा गांव में गंदगी से बज बजा रही , नालियां खड़ंजे पर बह रहा गन्दी नाली का पानी लोग उसी गंदगी में निकलने के लिए मजबूर हो रहे हैं । गंदगी के कारण फैल सकती है । संक्रमण बीमारियां सफाई कर्मी महीनों नहीं आता गांव में गंदी नालियों के कारण आ रही बदबू और आप को बता कि पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। वहीं ग्राम पंचायत कालाडूंड के परसेहरा गांव में विकास नजर नही आता जुम्मेदार अधिकारी गण ध्यान नहीं दे रहे हैं । मुख्यमंत्री के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां लोग पशत अधिकारी मस्त नहीं दे रहे ध्यान अब देखना यह है । कि क्या मुख्यमंत्री जी की नजर कभी परसेरा गांव पर पड़ेगी जिससे हो सकेगा गांव का विकास या इसी तरह से लोग गंदगी में करेंगे बसर या मिलेगी गंदगी से निजात ।
लखीमपुर खीरी