बम्हनपुर- खीरी:
निघासन क्षेत्र के गांव बम्हनपुर के 4 बच्चे जो बिना बताए घर से सरयू नदी के टेढ़ीघाट के पास लगे पूर्णिमा का मेला देखने गए थे , वहाँ पर चारो बच्चे मेला देखने के बाद सरयू नदी में नहाने लगे नदी का पानी काफी गहराई के साथ चल रहा है ये चारो बच्चे नहाते समय ये गहरे पानी मे चले गए और डूबने लगे वहाँ पर मौजूद लोगो ने तीन बच्चो को तो बचा लिया लेकिन एक बच्चे को जब तक बचाते वो गहरे पानी के अंदर जाने के बाद वापस नही अ पाया और लापता हो गया अभी तक उसकी खोज जारी है , मौके पर ग्राम प्रधान बम्हनपुर शशि शुक्ल पत्नी संतोष शुक्ला ,निघासन एसडीएम ओ पी गुप्ता, क्राइम इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ,हेड कॉन्स्टेबल अभिषेक मिश्र , व भारी पुलिस बल मौजूद रही ।
संवाददाता – इरफान