रविवार को बिहपुर के रेलवे ईंजीनियरींग दुर्गास्थान मैदान में नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ व खिलाड़ियों ने खेल दिवस पर हाकी के जादूगर कहे जाने वाले महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को याद कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजली दिया।

खिलाड़ियों ने भारत सरकार से मेजर ध्यानचंद को मरणोपरांत भारतरत्न से अलंकृत करने की भी मांग किया।इस मौके पर अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार व अंकित कुमार शर्मा ने मेजर ध्यानचंद के खेल जीवन परिचय को सूर्य को दीपक दिखाने जैसा बताया।

उनका जन्म 1905 एवं देहांत तीन दिसंबर 1979 में हुआ था।वे तीन बार 1928 एम्सटर्डम,1932 लाॅस एंजेलिस एवं 1936 बर्लिन ओलंपिक में चैपिंयन रही भारतीय टीम के सदस्य थे।

मौके पर श्रद्धांजली देते हुए राष्ट्रीय खिलाड़ी राकेश कुमार,अमन कुमार,रवि राहुल कुमार,अविनाश कुमार, गुलशन कुमार,सन्नी कुमार,मुकुल कुमार,पुष्कर कुमार,दिनकर कुमार ,गौतम कुमार,अजित कुमार,घनश्याम कुमार,शत्रुधन कुमार आदि समेत बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने कहा कि महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद सभी खिलाड़ियों एवं विश्व खेल जगत के लिए एक आदर्श और बने रहेगें।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता व संयोजन संघ के जिला सचिव सह राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार व संचालन घनश्याम कुमार ने किया।