
खगरिया जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत सियादतपुर अगुआनी पंचायत के मां भगवती मंदिर डुमरिया बुजुर्ग में माता भगवती के द्वारा मनोकामना पूर्ण होने पर सुरेन्द्र झा के द्वारा शुक्रवार दोपहर से ही 24 घंटे अर्थात एक दिवसीय अखंड रामध्वनि महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान सीताराम नाम की धून से वातावरण भक्ति में हो चुका है । वही साहेब कुमार झा ने बताया कि रामधुनी महायज्ञ में आधा दर्जन कीर्तन मंडली के द्वारा अनवरत सीताराम नाम का उच्चारण हो रहा है। जहां सभी मंडलियों का प्रसाद और खाना पीना की भी व्यवस्था किया गया है।

मां भगवती मंदिर उमरिया डुमरिया बुजुर्ग करोड़ों की लागत से बनी भव्य व विशाल मंदिर गांव की एकता अखंडता और दृढ़ संकल्प का प्रतीक माना जाता है और ग्रामीणों में अध्यात्म के प्रति एक गजब का उत्साह देखने को मिलता रहा है ।गौरतलब है कि गांव के प्रत्येक वेतन भोगियों ने अपने 1 महीने की वेतन एवं किसानों ने अपने खेतों की कमाई का एक हिस्सा मंदिर के निर्माण में दान किया है । मंदिर के निर्माण कार्य को पूरा होने में लगभग 2 वर्ष का समय लगा और आज भव्य मंदिर नजर आ रही है।

मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित मां भगवती, सरस्वती, लक्ष्मी, शिवलिंग और बजरंगबली का आकर्षक प्रतिमा भगवान के साक्षात रूप को इंगित करता है । बताया जाता है कि मां भगवती की महिमा अपरंपार है। यहां हर वर्ष नाग पंचमी एवं शारदीय नवरात्रि में विशेष पूजन किया जाता है। साथ ही साथ मनोकामना सिद्ध भक्तजनों द्वारा अपनी मांग पूरी होने पर भी रामधुनी या फिर विभिन्न तरह के चढ़ावे मंदिर में चढ़ाए जाते हैं। मौके पर संजीव कुमार झा, आशीष कुमार, बिनित कुमार, अविनाश झा, आदेश आदि दर्जनों ग्रामीण लोगों की सहयोगी और उपस्थित दिखी।