समाजवादी पार्टी की पूर्व सदस्य महिला आयोग की राज मंत्री डॉक्टर बेनजीर उमर ने किया धौराहरा कस्बे का दौरा
धौराहरा खीरी
जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील धौराहरा ब्लॉक रमिया बेहड़ के कस्बा धौराहरा मैं समाजवादी पार्टी की पूर्व सदस्य महिला आयोग की राज मंत्री डॉ बेनजीर उमर ने धौराहरा कस्बा में जाकर लोगों से मुलाकात कर समाजवादी पार्टी के गतिविधियों को बताया गया और आगे की रणनीति के बारे में लोगों से बात की समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर मुफ्त 300 यूनिट बिजली का आश्वासन दिया है जिसमें धौराहरा कस्बे के लोगों के दिलों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और समाजवादी पार्टी की सपोर्ट करने की बात कही जिसमें लियाकत अली बिनौरा पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य राजू शाह जाबिद अली राधेश्याम यादव आदि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मो अनस खान