समाजवादी पार्टी की पूर्व सदस्य महिला आयोग की राज मंत्री डॉक्टर बेनजीर उमर ने किया धौराहरा कस्बे का दौरा ।

IMG 20210909 WA0020

समाजवादी पार्टी की पूर्व सदस्य महिला आयोग की राज मंत्री डॉक्टर बेनजीर उमर ने किया धौराहरा कस्बे का दौरा

धौराहरा खीरी

जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील धौराहरा ब्लॉक रमिया बेहड़ के कस्बा धौराहरा मैं समाजवादी पार्टी की पूर्व सदस्य महिला आयोग की राज मंत्री डॉ बेनजीर उमर ने धौराहरा कस्बा में जाकर लोगों से मुलाकात कर समाजवादी पार्टी के गतिविधियों को बताया गया और आगे की रणनीति के बारे में लोगों से बात की समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर मुफ्त 300 यूनिट बिजली का आश्वासन दिया है जिसमें धौराहरा कस्बे के लोगों के दिलों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और समाजवादी पार्टी की सपोर्ट करने की बात कही जिसमें लियाकत अली बिनौरा पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य राजू शाह जाबिद अली राधेश्याम यादव आदि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मो अनस खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *