कन्हैयाचक ने डुमरिया बुजुर्ग को हराकर जीता ग्लोरियस ट्रॉफी

IMG 20220528 WA0003
IMG 20220506 WA0009 22

श्रवण आकाश, खगड़िया की खास रिपोर्ट

खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत सियादतपुर अगुआनी पंचायत के डुमरिया बुजुर्ग गांव स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम में ग्रामीण नवयुवकों के सहयोग से प्रखंड स्तरीय वॉलीबॉल डे नाइट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन हुई, जिसका उद्घाटन पंचायत समिति मिथिलेश कुमार और उप मुखिया प्रतिनिधि सुशील कुमार ने फीता काट कर का किया था । इसके पश्चात फाइनल मुकाबला कन्हैयाचक एवं डुमरिया बुजुर्ग के बीच खेला गया। जिसमें कन्हैयाचक ने डुमरिया बुजुर्ग को 3-2 से हराकर चमचमाती ग्लोरियस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया।

IMG 20220528 WA0007
IMG 20220528 WA0005

वही टेस्ट मैच में प्रखंड के गोढ़ियासी, डुमरिया बुजुर्ग ए टीम, अगुआनी, डुमरिया बुजुर्ग बी टीम, नयागांव, डुमरिया बुजुर्ग सी टीम और डुमरिया खुर्द की टीम ने बेहतरीन खेल प्रदर्शन किया था। जिसमें अगुआनी और डुमरिया बुजुर्ग ए टीम के बीच हुई खेल में डुमरिया बुजुर्ग ए टीम ने अगुआनी को हराकर डुमरिया बुजुर्ग ए टीम जीता था। उसके बाद गोढ़ियासी और डुमरिया बुजुर्ग बी टीम के बीच हुई खेल में गोढ़ियासी ने डुमरिया बुजुर्ग बी टीम को हराकर जीत हासिल किया था। साथ ही साथ कन्हैयाचक और डुमरिया बुजुर्ग सी टीम के बीच हुई रोमांचक मुकाबले में कन्हैयाचक ने जीत हासिल कर फाइनल मैच खेलने का सुअवसर प्राप्त किया था।

IMG 20220528 WA0008
IMG 20220528 WA0006

इसके तत्पश्चात विजेता और उपविजेता दोनों टीम को सियादतपुर अगुआनी पंचायत समिति मिथिलेश कुमार और उपमुखिया प्रतिनिधि सुशील कुमार, साथ ही साथ सरपंच उमेश शर्मा ने अपने हाथों से चमचमाती ग्लोरियस ट्रॉफी प्रदान किया।वहीं इस प्रखंड स्तरीय वाॅलीबाॅल टुन्नामेंट मैच में रेफरी व निर्णायक की भूमिका मुरारी मिश्रा और संजय चौधरी निभा रहे थे और स्कोरर की भूमिका केशव कुमार निभा रहे हैं, जबकि कांमेटेटर के रूप में अमीत कुमार और शिक्षक चंद्रशेखर झा, वेदानंद मिश्र नजर आए। मौके पर खेल प्रेमी चंद्र भूषण चौधरी, आयुष, रिशु कुमार, शिक्षक हरिनंदन मिश्र, भास्कर कुमार आदि ने सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

IMG 20220528 WA0009

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *