छत की छज्जा के साथ गिरी तीन छात्रा हुए बुरी तरह घायल

IMG 20220708 WA0002

श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से

IMG 20220708 WA0003

स्थानीय अस्पताल के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर किया रेफर

IMG 20220701 WA0008 5

खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता नगर पंचायत स्थित इंटर विद्यालय कन्हैयाचक में शुक्रवार की दोपहर विद्यालय संचालन के दौरान मध्यांतर के समय इधर – उधर घूमने के दौरान विद्यालय के छत पर मध्यांतर करने गई वर्ग नवम की तीन छात्राएं गिरकर जख्मी हों गई। वहीं जख्मी तीनों छात्राएं इंदिरा नगर रूपौहली गांव की रहने वाली हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जख्मी छात्रा में उक्त गांव के मोहम्मद कयाम की 13 वर्षिया बेटी काजल खातून, मोहम्मद आजाद की 13 वर्षिया पुत्री खुशबू खातून और मोहम्मद ऐनूल की 15 वर्षीया पुत्री जुली खातून शामिल हैं। जो कि अन्य दिनों की भांति तीनों छात्रा अपने वर्ग में पठन – पाठन के लिए विद्यालय आई हुई थी। इसी दौरान टिफिन की घंटी बजी कि काजल खातून विद्यालय के ऊपर छत की छज्जी पर बैठकर नाश्ता करने पहुँची थी। इसी बीच दो छात्रा खुशबू खातून और जुली खातून भी उनके साथ बैठकर मध्यांतर की शुरुआत कर दी। वहीं छत के छज्जी की बनावट कमजोर होने को चलते तीनों छात्राओं की वजन नहीं सध पाई और छज्जी के साथ तीनों गिर गई । तीनों छात्राएं ऊपरी की छज्जी से जमीन पर गिरने से घायल हो गईं। जिसको लेकर पुरे दिन विद्यालय परिसर सहित आसपास के मुहल्ले में अफरा तफरी का माहौल बन गया।

IMG 20220708 WA0000
IMG 20220107 WA0015

वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार विद्यालय से बाहर है उनसे दूरभाष पर बात नहीं हो सकी । एक शिक्षक अशोक कुमार ने बताया कि वे बैठक में खगड़िया में घटना के समय थे । जबकि विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार दास ने बताया की विद्यालय प्रधान चार्ज देकर अशोक कुमार को गए हुए थे, और किसी कारणवश वो भी विद्यालय से बाहर चले गए हैं, जिसके कारण तत्काल प्रभार में मैं हीं हुं। इसके उपरांत उन्होंने बताया कि उनके विद्यालय की छात्रा टिफिन के समय छत पर नाश्ता करने गई थी, जिसके दौरान छज्जी टूट नीचे गिरने से जख्मी हुई।

IMG 20220708 WA0004 1
IMG 20220309 WA0010 3

इसके पश्चात विद्यालय में मौजूद शिक्षकों ने जख्मी छात्रा की अभिभावक को सूचित कर तीनों घायल छात्राओं की प्राथमिक उपचार हेतु सीएससी परबत्ता भेजा गया, जहां सभी घायल छात्राओं के अभिभावक भी पहुंच गए और वहीं मौजूद सीएचसी परबत्ता प्रभारी डॉ राजीव रंजन ने तीनों घायल छात्राओं का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया गया। इसके साथ ही साथ उन्होंने बताया कि तीनों छात्रा करीबन 12 फीट ऊपर से नीचे गिर गई हैं। जिसके कारण कमर और हाथों में चोटें आने से स्थिति गंभीर होने को लेकर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल खगड़िया रेफर कर दिया।

IMG 20220506 WA0009 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *