छात्रहित को लेकर प्राचार्य को अभाविप कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Image 2021 03 06 at 14.44.11

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोशी कॉलेज छात्र इकाई द्वारा स्थानीय कोशी कॉलेज प्राचार्य को छात्रहित से संबंधित 8 सूत्री मांगों के साथ ज्ञापन सौंपा गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक कुमार सानू कर रहे थे।
वहीं प्राचार्य से वार्ता के दौरान कुमार सानू ने छात्रहित से संबंधित समस्याओं को प्रमुखता से रखते हुए बताया कि, कोशी कॉलेज में कक्षाएं प्रारंभ हो चुकीं है इसके बावजूद प्रथम सत्र के दर्जनों छात्र-छात्राओं का नामांकन पूरा नहीं हुआ है। कॉलेज प्रशासन द्वारा उन छात्र-छात्राओं के नामांकन की प्रक्रिया को पूर्ण करवाने में विश्वविद्यालय स्तर पर महत्वपूर्ण कदम उठाने चाहिए। कॉलेज में 180 दिन की पढ़ाई के साथ-साथ वाणिज्य विषय से पीजी की पढ़ाई को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लगातार संघर्ष करती आ रही है। हम पीजी की पढ़ाई के लिए विश्वविद्यालय से लेकर राज्यपाल कार्यालय तक की लड़ाई लड़ रहे है।
वही जिला कार्यसमिति सदस्य नीतीश पासवान ने बताया कि, कॉलेज में कक्षाओं की साफ-सफाई को लेकर प्राचार्य से कई बार वार्ता की गई है परंतु कॉलेज कर्मचारियों के कान पर जूं नहीं रेंगता। काॅलेज डेस्क व टेबुल पर धूल की पड़त जमी रहती है जिससे एक तरफ छात्र-छात्राओं को समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो वही छात्र-छात्राएं गंदगी की वजह से कक्षाएं करने से बचना चाहते हैं।
वहीं परिषद की छात्रा कार्यकर्ता सुशमा कुमारी ने बताया कि, कॉलेज में सभी छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस कोड का पालन करवाना अत्यंत महत्वपूर्ण है। कॉलेज में छात्राओं की सुरक्षा के लिए महिला सुरक्षाकर्मी की तैनाती करना भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। महिला सुरक्षाकर्मी के अभाव में छात्राएं स्वयं को असहज महसूस करती हैं तथा कोशी कॉलेज कैंपस में असामाजिक तत्वों का आना-जाना लगा लगा रहता है जिससे छेड़छाड़ व अप्रिय घटना घटने की आशंका बनी रहती है।
वही कोमल कुमारी ने बताया कि कॉलेज में शिक्षकों के अभाव की वजह से कई विषयों की कक्षाएं प्रारंभ नहीं हो सकी हैं। जिससे छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटकने की आशंका बनी रहती है।
वही कुमार सानू ने नए सत्र से एन.सी.सी. प्रारंभ करने का प्रस्ताव रखा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान परिषद के विभाग संयोजक कुमार सानु, जिला कार्यसमिति सदस्य नीतीश पासवान, छात्रा कार्यकर्ता काजल दीक्षित, सुषमा कुमारी, कोमल कुमारी इत्यादि परिषद के छात्र कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *