जहरीले कीटनाशक दवाई पीने से 3 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत

IMG 20220604 WA0005 1

श्रवण आकाश, खगड़िया की खास रिपोर्ट

खगरिया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के पैकांत पंचायत के बरमसिया गांव में एक 3 वर्षीय बच्ची की मौत कीटनाशक दवाई पीने से हो गई। सुत्रों की मानिए तो यह घटना शुक्रवार रात को हुई हैं। जहां इस घटना की को लेकर ग्रामीणों ने स्थानीय थाना को यह जानकारी पसराहा दी गई, जिसके बाद अविलंब पुलिस प्रशासन ने भी मृत बच्ची के घर पहुंच उनके शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं इस मृत बच्ची की पहचान पैकांत पंचायत के बरमसिया गांव के वार्ड संख्या 13 निवासी चिंटू सदा की 3 वर्षीय पुत्री रेशम कुमारी के रूप में की गई।

IMG 20220604 WA0005

वहीं पुछताछ में परिजनों ने बताया कि रेशमी कुमारी रोज की तरह अपने घर में खेल रही थीं, कि खेलने के दौरान हीं घर में रखे खेत के उपयोग के लिए कीटनाशक दवा का सेवन कर ली, जिसके पश्चात बच्ची की तबीयत बिगड़ गई। वहीं आनन फानन में बच्ची की प्राथमिक उपचार व इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जाया गया। दुर्भाग्यवश जब तक में रेशमी को उनके परिजन डॉक्टर के पास पहुंची, कि उससे पहले हीं रास्ते में उनकी मौत हो चुकी थीं। इधर घटना की जानकारी मृतिका की माता को मिली तो दहाड़ व चिक्काड़ मार कर रोने लगीं। साथ ही साथ ग्रामीणों ने बताया कि रेशमी को घर में खेलने के लिए घर में छोड़ दी थी और मां घर पर अपने निजी काम में व्यस्त थीं।

IMG 20220309 WA0010

बस इसी कारण बच्ची की मां का नजर बच्ची पर नहीं पड़ी, वहीं कीटनाशक दवाई का सेवन करने के पश्चात रेशमी रोने लगी, तो जाकर देखा तो मुंह से दुर्गंध आ रहा था। इसके बाद में चिल्लाने लगी जिसके बाद आसपास के लोगों का जत्था उनके घर पर पहुंच गई। घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा हैं। वहीं इस घटना को लेकर पसराहा थाना पुलिस प्रशासन ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। तत्पश्चात पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों द्वारा इस मामले पर पुछताछ जारी है, अंततः कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *