प्रतापगढ़/पट्टी । शनिवार को पत्रकार एसोसिएशन प्रयागराज जनपद प्रतापगढ़ के नव मनोनीत जिला अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह माना को एक बैठक के दौरान पत्रकारों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान पट्टी तहसील क्षेत्र के दो दर्जन पत्रकार मौजूद रहे।
पत्रकार एसोसिएशन प्रयागराज पत्रकारों के हित और कल्याण के लिए कार्य करता है । एक सप्ताह पहले पत्रकार एसोसिएशन प्रयागराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीसी पांडे ने प्रतापगढ़ के तेजतर्रार पत्रकार मानवेंद्र प्रताप सिंह माना को जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी तो पत्रकारों एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इस पर खुशी का इजहार किया । शनिवार को मानवेंद्र प्रताप सिंह माना के पट्टी पहुंचने पर होटल उमंग में 2 दर्जन से अधिक पत्रकारों ने उन्हें माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया । इस दौरान उन्होंने कहा पत्रकार भाइयों के हित के लिए संघर्ष करते हुए उनके लिए कल्याण का कार्य करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा संगठन ने हमें जो दायित्व दिया है उसके निर्माण के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। मानवेंद्र प्रताप सिंह माना ने कहा कि जल्द ही तहसील पदाधिकारियों का गठन किया जाएगा उसके बाद पूरे जनपद में विस्तार करके संगठन को मजबूत करने का कार्य किया जाएगा । इस दौरान प्रांतीय सलाहकार अवधेश सिंह प्रांतीय मीडिया प्रभारी दयाशंकर गुप्ता रोहित जायसवाल, आलोक तिवारी, मनोज यादव, बिंदेश्वरी प्रसाद पाठक उर्फ बिंदू पाठक, उत्तम सिंह बबलू, निर्मल कुमार श्रीवास्तव अंकित पांडे अभिषेक शुक्ला , रणविजय सिंह राजू सहित दो दर्जन से अधिक पत्रकार मौजूद रहे।
जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर मानवेन्द्र प्रताप सिंह को माला पहनाकर किया पत्रकारों ने किया स्वागत ।
