डिप्टी सीएम ने सुल्तानगंज में जल जमाव की समस्या दूर करने के लिए खर्च होंगे 8 करोड़।।
भागलपुर सुलतानगंज के विधायक डॉ. प्रो. ललित नारायण मंडल व कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार ने शनिवार को डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद से मुलाकात किए इस दौरान डिप्टी सीएम से क्षेत्र कि समस्याओं के बारे मे अवगत कराया गया।इस दौरान डिप्टी सीएम ने क्षेत्र कि समस्याओं पर खडे उतरते हुए कहा कि विकास मे कोई कमी नहीं होगी।साथ ही सरकार भवन के उदघाटन के लिए आग्रह करने पर डिप्टी सीएम ने स्वीकृती दे दिए।और डिप्टी सीएम ने कहा कि परिस्थिति ठिक रही तो श्रावणी मेला का उदघाटन के समय ही सरकार भवन का उदघाटन कर दिया जाएगा।तिथि अभी निधारित नहीं हुई हैं। विधायक डॉ.प्रो. ललित नारयण मंडल ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के लिए जलजमाव कि समस्या दुर करने के लिए प्राकलन बनाया गया।इसके लिए आठ करोड की राशि खर्च होगी।डिप्टी सीएम ने यह राशि स्वीकृति का आश्वासन का भरोसा दिलाया।ब्लॉक के समिप पोखर का जीर्णोद्धार का भी आश्वासन दिए।इसके लिए लघु जल संसाधन विभाग से काम कराने की बात कही जल्दी ही काम होगा डिप्टी सीएम अजगैबीनाथ मंदिर पुल पर शेड लगाने को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया सुल्तानगंज विद्युत शवदाह गृह मांग पर भी डिप्टी सीएम जल्द ही निर्माण कराने का निर्देश दिया