खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत अगआनी गंगा घाट के किनारे मां गंगा मंदिर के पुजारी कैलाश मिश्रा उर्फ तारा बाबा को शुक्रवार सुबह किसी अज्ञात लोगों द्वारा आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी देने की बात प्रकाश में आई है। वही आपत्तिजनक शब्दों के आक्रोश में और धमकी से भयभीत होकर उक्त लिखित आवेदक कैलाश मिश्रा और तारा बाबा ने लिखित आवेदन के माध्यम से बताया कि मुझे बार-बार कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गाली गलौज और धमकियां दिया जा रहा है जिस पर फिलहाल हम इग्नोर करते आ रहे थे । लेकिन आज तीन तीन मोबाइल नंबर से मुझे कॉल कर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकियां दिया गया। जिस पर मैं बहुत भयभीत हो गया हूं मेरे द्वारा आरोपियों द्वारा कभी भी मेरे साथ अनहोनी हो सकती है। इसलिए दिए गए नंबरों की जांच कर और ऑडियो कॉल रिकॉर्ड सुनकर उचित कार्यवाही किया जाए।

वही परबत्ता थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि उक्त आवेदकों का आवेदन स्वीकृत कर लिया गया है। साथ ही साथ ऑडियो के माध्यम से और कॉल रिकॉर्ड के माध्यम से साथ ही साथ तीनों नंबरों की गहन छानबीन कर इससे संलिप्त दोषियों को पढ़ ठोस ठोस कार्रवाई की जाएगी।