नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश पर तीन वार्ड के 200 ग्रामीणों को दिए वैकसीन।।।

IMG 20210617 WA0029

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश पर तीन वार्ड के 200 ग्रामीणों को दिए वैकसीन।।। भागलपुर सुलतनगंज के यात्री निवास सीतारामपुर धर्मशाला के प्रांगण में स्वास्थ विभाग के तत्वाधान में नगर परिषद के देखरेख में कोरोना वैक्सीन सेंटर का आयोजन किया गया ,जिसके लिए 1 दिन पूर्व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देशानुसार वार्ड नंबर 15 16 एवं 17 के सभी गांव में लाउडस्पीकर के द्वारा प्रचार प्रसार किया गया तथा आंगनबाड़ी सेविका एवं आजीविका तथा जदयू के साथियों के द्वारा भी घर-घर लोगों से कोरोना वैक्सीन लेने का अपील किया गया था l तत्पश्चात आज 200 महिला एवं पुरुष ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया l वैक्सीन के अभाव में कई दर्जन लोग वैपकिंग लेने से वंचित रह गए l
शिविर का निरीक्षण भूमि सुधार उप समाहर्ता भागलपुर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद sultanganj, अंचलाधिकारी sultanganj के द्वारा किया गया तथा लोगों से अपील किया गया कि निर्भीक होकर कोरोना वैक्सीन ले और स्वयं एवं समाज को सुरक्षित करने में सहयोग प्रदान करें l
इस शिविर के आयोजन में नगर मिशन प्रबंधक , जदयू के पूर्व नगर अध्यक्ष प्रोफ़ेसर संजय कुमार मंडल, वार्ड पार्षद ramanand paswan, JDU वार्ड अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा सुभाष चंद्र शाह, शंकर कुमार मांझी, वार्ड सचिव उमेश शाह sadanand कुमार, नगर मीडिया प्रभारी मिथिलेश कुमार चौधरी, रीना देवी, राजू कुमार तथा आंगनबाड़ी सेविका सविता देवी ,अनीता शर्मा, आजीविका से निशी शर्मा आदि उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *