
खगड़िया जिले में नाई,कानू,बढ़ई, कुम्हार, जाति का एक साथ सन्हौली कानू भवन में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया मक्खन साह , मंच संचालन अनुज कुमार शर्मा व धन्यवाद ज्ञापन रंजन ठाकुर ने किया। बैठक में चारों जाति समाज के जिला पदाधिकारी व सदस्य ने केंद्र व राज्य सरकार से अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग किया। वहीं बैठक में भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष अर्जुन शर्मा ने कहा देश की सामाजिक व्यवस्था को विकाश करने के उदेश्य से संविधान निर्माता भीम राव अम्बेडकर व पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर ने आरक्षण को लागु किये। जिससे निम्न समाज के जातियों का विकास हुआ। इसी कड़ी में हमारी चार जाति जो समाज में धार्मिक कार्य व श्राध्य कर्म में योगदान दे रहे है। उनकी विकास के लिए इन चार जाति को आर्थिक व सामाजिक विकास के लिए सरकार को अनुसूचित जाति में शामिल करनी चाहिए।


जबकि वहीं पूर्व मुखिया मक्खन साह ने कहा देश की आजादी से लेकर देश के आर्थिक विकास व राजनीतिक विकास में नाई,कानू,बढ़ई, कुम्हार चारो जाति का अहम योगदान है। लेकिन सरकार की राजनितिक रणनीति के कारण इन चारो जाति को दरकिनार किया जा रहा है। इसलिए हम सभी चारो जाति मिलकर एक साथ एक मंच पर मिलकर सरकार के विरोध में संगठनात्मक कार्यक्रम आयोजित करंगे जब तक की सरकार हमारी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल न कर दे।
नाई समाज के जिला महासचिव सह प्रांतीय मीडिया प्रभारी पाण्डव कुमार, उपाध्यक्ष कालेश्वर ठाकुर ,सचिव श्रवण ठाकुर ,सदस्य राकेश कुमार ने कहा हमारी जाति अलग अलग सरकार से अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग कर रहे है। और हम सभी असफल हो रहे है। समय है आज हम चारो जाति को एक साथ मिलकर सरकार से अपने अधिकार व आरक्षण की मांग करना। उन्होंने बताया की सरकार कोई भी जाति को कोई भी प्रलोभन दे हमे प्रलोभन में न पर एक साथ इस लड़ाई में साथ चलने की आवश्यकता है।


वहीं मौजूद सिकंदर साह, कृष्णदेव प्र गुप्ता, अनुज, अर्जुन कुमार शर्मा, पप्पू साह, उमेश शर्मा, हरेराम साह,अभिमन्यु साह,पंकज शर्मा, सुजीत शर्मा,मंटून शर्मा, विवेकानंद शर्मा, फुदो साह, रामपुकार साह,नागेश्वर शर्मा, युवा शक्ति जिला अध्यक्ष मिथुन शर्मा आदि ने कहा हमारी जाति बच्चो का विकास तभी होगा जब सरकार हमारी जातियों को अनुसूचित जाति का दर्जा देगी। जिसके लिए हम सभी मिलकर चारो जातियों का संगठन बनाकर सभी जिलों में संगठनात्मक कार्यक्रम आयोजित करते हुए राज्य व केंद्र में अनेको कार्यक्रम आयोजित करेंगे। जिसमे सभी जाति के परिवार को शामिल होकर इस लड़ाई को आगे बढ़ानी है। अंततः बैठक में सर्व सम्मति से अगली बैठक 16 अप्रेल स्थान शिव शक्ति ट्रेडर्स परिसर चम्पा नगर,सोनमंकी रोड खगड़िया में चारो जातियो का संगठन बनाने व जिला कमिटी का चयन का निर्णय लेने की तिथि घोषित किया।
