खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता थाना पुलिस प्रशासन को लगातार सफलता के साथ ही साथ आज डबल सफलता हाथ लगी है, जिसमें 1921 कांड संख्या गैरमजरूआ पुर्णिया से कुछ दिनों पहले स्कोरपिओ लुट कांड सह स्काॅरपिओ चालक को बंधक बनाकर सह मारपीट कर सड़क किनारे फेंकने वाले अपराधी आज परबत्ता थाना क्षेत्र के हीं कुल्हाड़िया गाँव से अप्राथमिक अभियुक्त सोनू शर्मा को गिरफ्तार कर गैरमजरूआ थाना को सुपुर्द कर दिया । वहीं परबत्ता थाना क्षेत्र के हीं माधवपुर गाँव में वर्ष 2019 में गाँव के हीं सच्चिदानंद सिंह नामक ग्रामीण को बुरी तरह से मारपीट करने वाले अभियुक्त माधवपुर निवासी कटिमन सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है।
परबत्ता थाना पुलिस प्रशासन को मिली सफलता
