श्रवण आकाश, खगड़िया की खास रिपोर्ट
विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर तेमथा करारी पंचायत के वर्ड नम्बर O2 में All India Students Federation के कार्यकर्ता, छात्र और ग्रामीणों ने मिलकर पर्यावरण स्वच्छता अभियान चलाया और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सभी को जागरूक किया और सभी ने मिलकर पौधारोपण किया। जहाँ S Raj कोचिंग के बच्चों ने काफी बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया |

ए आई एस एफ के कार्यकर्ता ऋषि कुमार ने लोगो को अपने जीवन में प्लॉस्टीक का उपयोग कम करने का आग्रह किया और उन्होने कहा कि हमे पहले अपने आस पास के स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए। जब हमारा गाँव स्वच्छ होगा तभी हमारा देश स्वच्छ होगा, तभी विश्व स्वच्छ होगा । उन्होने ने नारा दिया “हम स्वच्छ हमारे आस पास स्वच्छ हमारा देश स्वच्छ”

वहीं मौजूद ए आई एस एफ के कार्यकर्ता रितेश कुमार ने कहा कि
सांसे हो रहीं हैं कम, आओ पेड़ लगाऐ हम ।
पेड़ पोंधे हैं मानव के लिए वरदान ।
मत करो इनका अपमान।
पशू-पक्षी हैं धरती की शान।
पेड़ हैं पर्यावरण की जान।

वही ए आई एस एफ के कार्यकर्ता सह एस राज कोचिंग के संचालक श्रवण कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे गाँव के बच्चों के हाथ में अपने गाँव की स्वच्छता की ज़िम्मेदारी है। अतः में अपने कोचिंग के सभी बच्चो से आग्राह करता हूं कि वो अपना जिम्मेदारी अच्छे से निभाए । वहीं ध्रुव शर्मा ने स्वच्छता से संबंधीत कई दिशा निर्देश दिए । वहीं मोके पर ए आई एस एफ कार्यकर्ता जैसे मनिष कुमार, ध्रुव शर्मा, श्रवण कुमार, रितेश कुमार, पांडव कुमार, विनोद शर्मा, चमरू शर्मा, फुटुश कुमार, मुन्ना कुमार आदि दर्जनों सक्रिय कार्यकर्ता सह सावित्री कुमारी,रानी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, दिलखुश कुमार, अमन कुमार, आदित्य कुमार आदि दर्जनों छात्र छात्राएं मौजूद थे ।
