भागगलपुर मे राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सह पूर्व वित्त मंत्री माननीय श्री अब्दुल बारी सिद्दीकी के भागलपुर आगमन पर निहार होटल भागलपुर में प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु एंव प्रोफेसर सुनील सिंह गौतम बनर्जी ने भागलपुरी सिल्क चादर देकर स्वागत कियाl साथ ही रामशरण यादव प्रवीन कुमार सरवर इमाम मोहम्मद शमीम सहित इत्यादि कार्यकर्ताओं ने पुष्प व बुके देकर स्वागत कियाlइस दौरान राष्ट्रीय जनता. दल के कई कार्यकर्ता मौजुद थे।
पुर्व वित्त मंत्री का स्वागत राजद के प्रदेश महासचिव सहित कई कार्यकर्ताओं ने किए।। InquilabIndia
