पोल में बांधकर युवक की पिटाई ।। InquilabIndia

IMG 20210620 WA0038

सुल्तानगंज: पोल में बांधकर युवक की पिटाई ।।

पूर्व के विवाद में एक युवक को पोल में बांधकर पीटा गया। जहां लोगों की भीड़ जुट गई। लेकिन भीड़ में शामिल एक भी आदमी युवक को बचाने आगे नहीं आया। मामला वार्ड 10 स्थित दिलगौरी के समीप सड़क किनारे का है। पोल से बांधकर जिस युवक की पिटाई की गई उसने अपना नाम मो. शहंशाह दिलगौरी वार्ड 10 निवासी बताया।
इधर मौके पर पहुंचे युवक के परिवार वाले एवं अन्य सहयोगी ने उसे पीटने से बचाया तथा पोल से खोलकर उसे मुक्त कराया। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को थाने पर आकर लिखित देने को कहा। युवक ने बताया कि कुछ दिन पहले वार्ड दस के ही औरंगजेब की पिटाई की गई थी। परिवार वाले एवं उसके सहयोगी मुझपर पीटने का आरोप लगा रहे थे। उधर औरंगजेब के परिजनों ने बताया कि औरंगजेब की पिटाई करने के बाद उक्त युवक आज नजर आया। आक्रोश में उसे पकड़ा गया। औरंगजेब का इलाज भागलपुर स्थित प्राइवेट क्लीनिक में होने की बात बताई जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *