प्रशव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, नर्स पर लापरवाही का लगा आरोप

IMG 20220122 WA0000 1

खगड़िया जिला के सीएचसी परबत्ता में प्रसव कराने आई जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। जिसके कारण खलबली मची हुई है। वहीं स्वजनों ने अस्पताल के नर्स पर लापरवाही का आरोप लगा रहें है। जानकारी अनुसार दरियापुर भेलवा पंचायत की नयागांव पचखुट्टी टोला निवासी शिल्पा मिश्रा को स्वजनों ने प्रसव कराने हेतु गुरुवार को दिन के 11:00 बजे के आसपास सीएचसी परबत्ता में भर्ती कराया। वहीं गुरुवार की संध्या उक्त महिला ने बेटी को जन्म दिया। इसके बाद दुर्भाग्यवश नवजात की कुछ समय बाद मौत हो गई। तत्पश्चात मां की भी मौत सीएचसी परबत्ता में हीं हो गई।

IMG 20220119 WA0000 6

वहीं शिल्पा मिश्रा की माता और मीना देवी ने सीएचसी परबत्ता की नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है। नयागांव पचखुट्टी की शिल्पा के पति सुजीत कुमार ने भी अस्पताल में तैनात नर्स पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। इधर इस मामले को लेकर सीएचसी प्रभारी डॉ राजीव रंजन ने आरोप को निराधार करार देते हुए कहा कि बच्चा की स्थिति ठीक नहीं थी। पहले बच्चे की मौत हुई इसके बाद महिला की मौत हार्ट अटैक होने से हुई। हालांकि जच्चा को बच्चा जन्म देने के बाद स्थिति सामान्य हीं थी, लेकिन अचानक ये हार्ड अटैक से मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *