भागलपुर सुलतानगंज मे बढते कोरोना संक्रमण को लेकर नगर परिषद द्वारा सभापति नीलम देवी,सीओ शंभुशरण राय,कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाते हुए करोना रथ को रवाना किए।इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार ने बताया कि बढते करोना संक्रमण को लेकर करोना रथ को रवाना किया गया।जो पुरे शहर के साथ साथ सभी वार्ड मे रथ भ्रमण कर जागरूकता अभीयान चलाया जाएगा।साथ ही सीओ शंभु शरण राय ने भी कहा कि बिहार सरकार एंव जिला प्रशासन के द्वारा गाइड लाइन को फोलो करते हुए ।सुरक्षित रहे जिससे करोना महामारी से बच सके।साथ ही सभापति नीलम देवी ने सभी वार्ड के नागरिकों से अपिल किए साफ रहे स्वच्छ रहे बार बार हाथ धोते रहे जिससे करोना महामारी से बच सके।इस दौरान वार्ड पार्षद चुनेश्वर मंडल,पुर्व उपसभापति मणिष कुमार, नगर परिषद के कर्मचारी राजीव रंजन चौधरी ,चंदन कुमार दिपक एंव इत्यादि कर्मचारी एंव सदस्य मौजुद थे।
बढते करोना संक्रमण को लेकर सभापति, सीओ,कार्यपालक पदाधिकारी ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता करोना रथ को रवाना किए।
