बारिश का पानी घर में घुसने से जनजीवन अस्त व्यस्त।। InquilabIndia

IMG 20210620 WA0071

बारिश का पानी घर में घुसने से जनजीवन अस्त व्यस्त।

नहीं ध्यान दे रहे नगर परिषद।

नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर 9 में नाला जाम होने से स्कूल सहित 20 से 40 घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया है।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि नगर परिषद द्वारा साफ सफाई नहीं होने के कारण नाला जाम हो गया है। और जिस दिन से मानसून प्रवेश किया है लगातार झामा झम बारिश होने से नाले का पानी गांव के 20 से 40 घरों में प्रवेश कर गया है।इसकी सुचना अधिकारियों को देने पर भी कोई कार्यवाही नहीं होने से गांव में महामारी फैल रही है।इस मामले में अधिकारियों ने दुरभाष पर बताया कि साफ सफाई कर्मियों को भेज कर जल्द ही साफ सफाई कराई जाएगी।वहीं इस मामले में सफाई कर्मी ने बताया कि बारिश होने पर ही नाले का पानी गांव में प्रवेश हो जाता है।बारिश खत्म होने पर सभी के घर का पानी स्वतह निकासी हो जाती है। स्थिति ऐसी हो गई है की लोगों को घर में रहना तथा खाना बनाने में काफी परेशानी हो रही है। बता दें कि नाला छोटा होने के कारण सही ढंग से पानी निकासी नहीं हो रही है जिस कारण नाला ओवरफ्लो होकर घर में पानी प्रवेश कर गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *