बिजली समस्या को लेकर विद्युत अधीक्षक अभियंता को लिखा पत्र – डॉक्टर चक्रपाणि

IMG 20210620 WA0100

बिजली समस्या को लेकर विद्युत अधीक्षक अभियंता को लिखा पत्र – डॉक्टर चक्रपाणि

भागलपुर अधीक्षक अभियंता विद्युत विभाग, को पत्र लिखकर
बिजली समस्या की समस्या को आवगत करते हुए बिजली कि समस्या के निदान कि बात कहते हुए मांग किए ।इस दौरान
राजद के प्रदेश महासचिव चक्रपाणि हिमांशु. ने विघुत विभाग को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि लगातार तीन दिन से शाहकुंड ग्रिड से अकबरनगर पंचायत के श्रीरामपुर, गंगापुर गांव खेरेहीया पंचायत – खेरेहीया, बसंतपुर हरि हरिओ, किशनपुर पंचायत के छीट मकंदपुर गांव किशनपुर गांव बिजली 24 घंटे में किसी तरह 6 से 8 घंटे बिजली आपूर्ति हो रही है! थोड़ा सा बारिश हुआ कि बिजली इन 7 गांव का लगभग 10 घंटे बंद हो जाते हैं जिससे लगभग 20000 आबादी की जनता बिजली के बिना त्राहिमाम हो जाती है जिसका मुख्य दोषी शाहकुंड ग्रिड के जेई एवं मानव बल का है इनके उदासीनता के चलते बिजली आपूर्ति सही से नहीं हो पाती है।इसके लिए विघुत विभाग को पत्र लिखकर आग्रह करते.हुए.उपरोक्त विषय को जांच कराकर लगातार बिजली देने की कृपा की मांगा किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *