बिहपुर प्रखंड के झंडापुर निवासी भाजपा के युवा और ऊर्जावान नेता बासुकी प्रसाद साह को पार्टी नेतृत्व ने एक और अहम जिम्मेदारी सौंपी है। बिहार प्रदेश भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के सह संयोजक रहे श्री साह को अब प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोनीत किया गया है।
प्रदेश स्तर की इस अहम जिम्मेदारी मिलने पर बिहपुर के विधायक एवं सत्तारूढ़ दल के सचेतक इंजीनियर शैलेन्द्र ने उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान विधायक शैलेन्द्र ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे अभी से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में पूरी मजबूती से जुट जाएं और “मिशन 2025” को ऐतिहासिक सफलता दिलाने में योगदान दें।
इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिनेश यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं बिहपुर विधानसभा एनडीए संयोजक प्रो. गौतम कुमार, बीएलए वन इंजीनियर कुमार गौरव, इंजीनियर सोनू मिश्रा, खरीक मंडल महामंत्री कन्हैया झा, बिहपुर उत्तरी भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सौरव कुमार, अजय उर्फ माटो, लालमोहन, सिंटू, सदानंद समेत बड़ी संख्या में एनडीए नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
सम्मान पाकर गदगद श्री साह ने कहा—
“पार्टी नेतृत्व ने जो भरोसा मुझ पर जताया है, उस पर खरा उतरने के लिए मैं पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम करूंगा। सबको साथ लेकर, आपसी विचार-विमर्श और संगठन की मजबूती के जरिए अपेक्षाओं को पूरा करने का हरसंभव प्रयास करूंगा।”