भीरखुर्द पंचायत के मुखिया संजीव कुमार सुमन ने वैक्सीन जागरूकता अभीयान चलाकर वैक्सीन दिलवाएं।।।
भागलपुर सुलतनगंज प्रखंड के भीरखुर्द पंचायत के पंचायत भवन के समीप कोरोना वैक्सीन कैंप का आयोजन रेफरल अस्पताल के द्वारा लगाया गया ।इस दौरान भीरखुर्द के मुखिया संजीव कुमार सुमन ने बताया कि भीरखुर्द पंचायत में पूर्व से ही जहां 75% आबादी जो 40 से 45 वर्ष से ऊपर है उनका वैक्सीनेशन किया जा चुका था। इनके बावजूद विगत 2 दिनों में लगभग 80 पुरुष एवं महिलाओं का वैक्सीनेशन किया गया है। जीविका दीदी की समूहों में से काफी उत्साह के साथ आज इस वैक्सीनेशन को सफल बनाया गया है।साथ ही मुखिया, संजीव कुमार सुमन ने पंचायत के विभिन्न वार्ड मे अपने कार्यकर्ताओं के साथ वैक्सीन जागरूकता अभीयान चलाकर लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि जागरूकता अभीयान मे गांव के साक्षरता कार्यकर्ता रणधीर कुमार सुमन, सामाजिक कार्यकर्ता सुमन कुमार, रेजनैतिक कार्यकर्ता अनिरुद्ध यादव, नगर अध्यक्ष (राजद) ,छात्रा शुभांगी, शाम्भवी, समीक्षा, शालू, स्वतंत्र आपदा टीम के सदस्य मुकेश ठेकेदार, निरंजन ठेकेदार, सत्यम , आशु ,सूरज,शुभम, छोटू, अक्षय, गुलशन, के द्वारा भी गांव मे वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता अभियान लगातार पंचायत में चलाए जा रहे है,। उसका सकारात्मक स्वरूप पंचायत में आयोजित शिविर के आयोजन में देखने को मिल रही है ।
अगर प्रत्येक पंचायत में इस तरह से सकारात्मकता के साथ वैक्सीनेशन किया जाए तो, निश्चित रूप से आने वाले समय में, निश्चय ही कोरोना संक्रमण से बचाव संभव है ।
इसमें जनप्रतिनिधि गण ,सामाजिक कार्यकर्ता एवं बुद्धिजीवी वर्गों को विशेष योगदान देने की आवश्यकता है।
बिहार सरकार के द्वारा चलाया गया
वैक्सीनेशन कार्यक्रम सराहनीय है।
आज टीकाकरण में स्वास्थ्य विभाग के टिम मे शालिनी ,कविता, निभा, संगम भारती, बबीता, सुलेखा देवी, बन्दना देवी ,नीतू कुमारी, कंचन कुमारी, अभिषेक कुमार, बृजेश कुमार, एवं अन्य लोग मौजूद थे।