भागलपुर सुलतानगंज प्रखंण्ड के महेशी गांव मे देररात फुस के घर मे अचानक आग लगने से आठ घर जल कर राख हो गए थे। वहीं पिडित परिवार ने बताया कि आग लगने से आठ घर जलकर राख हो गए।घटना स्थल पर सीओ,विडिओ देखने तक नहीं पहुचे हैं।प्रखंण्ड अंचल जा कर सुचना देने पर मात्र चार परिवार को पन्नी दिया गया हैं।खानेपीने के कुछ भी अबतक नहीं मिल पाया।पडोसियों से मांग कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं।वहीं घटना स्थल पर भाजपा नेता मनोरंजन मिश्रा पहुच कर पिडित का हालचाल जानते हुए।मिडिया को बताया की आग लगने से 24 घंटा बितने को हैं सीओ शंभुशरण राय,विडिओ नवल किशोर ठाकुर ने घटनास्थल पर अबतक नहीं पहुचे हैं।न ही पिडित परिवारों कुछ दिया गया हैं।मात्र चार परिवारों को अंचल जाने पर पन्नी दिया गया हैं।इसकी शिकायत बांका सांसद गीरधारी यादव,विधायक प्रो.ललित नारायण मंडल को किया गया।प्रशासनिक तौर देखे तो कोई व्यवस्था नहीं होने पर पिडित परिवारों के छोटे छोटे बच्चे भुखे प्यासे देखा गया।और प्रशासन के अधिकारियों की आस देखते पिडित परिवार नजर आ रहे थे।कोई अधिकारी आयेंगे ओर कुछ सहायता देगें जिससे परिवार का जीवन यापन हो सकेगा।