प्रतिनिधि बिहपुर – बिहपुर प्रखंड के नंहकार , हरिओ ,रामनगर, के गंगा घाटो पर माधी पू्र्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा । कई जगहो पर सनकृतन एंव रामधुनी भी कि गई। वहीं मड़वा ब्रजलेश्वर धाम हजारों की संख्या में श्रध्दालुओं ने बाबा भेले को जलाअभिषेक भी किया । वहीं हरिओ ,नन्हाकार रामनगर के घाटो पर मेला का आयोजन किया गया।
माधी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी
