आज भाजपा युवा मोर्चा बिहार प्रदेश द्वारा युवा उद्यमी, विकसित बिहार के विषय पर युवाओं के लिए उद्यमी योजना शुरू हो रहा है। सभी वर्गों के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह के नेतृत्व में उद्योग विभाग बिहार सरकार के द्वारा उद्यमी योजना के बारे में विशेष जानकारी उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के द्वारा वर्चुअल बैठक के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के उपस्थिति में उद्योग लोन के निमित्त महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई। बिहार में उद्योग की क्रांति लाने वाले सैयद शाहनवाज हुसैन ने उद्यमी योजना के बारे में सभी प्रकार के डोकोमेंट और लोन के अप्लाई करने के बारे में सभी जानकारी दी। और बोले की लॉक डाउन खुलने के बाद विज्ञापन के माध्यम से प्रकाशित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिहार जल्द ही उद्योग जगत में अग्रणी राज्य में शामिल हो सकते हैं।
कुछ ही समय के भीतर माननीय सैयद शाहनवाज हुसैन के मेहनत से पूरे बिहार में उद्योग का जाल बुन दिया गया है। हम सभी को पूर्ण विश्वास है इनके नेतृत्व में बिहार मे औद्योगिक क्रांति जरूर आएगा।
जल्द शुरु हो रहे मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनाओं के बारे में आज विस्तृत जानकारी एक वेबिनार के जरिए भारतीय जनता युवा मोर्चा बिहार प्रदेश यूवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ साझा की। वेबिनार में कार्यकर्ताओँ को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना बिहार के युवा-युवतियों के लिए बड़ा अवसर है। इन योजनाओँ के लिए कुल 800 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है।
बिहार के युवा-युवतियों को उद्यमी बनने के अवसर प्रदान करने के लिए
- मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, 2. मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना 3. अनुसूचित जाति एवं जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना के लिए आवेदन लॉकडाउन खत्म होते ही नई तिथि का ऐलान कर मंगाए जाएंगे।
इस बैठक में जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार, जिला उपाध्यक्ष दिलीप निराला, पवन मिश्रा, श्यामल किशोर मिश्रा, रौशन सिंह, मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा, जिला मंत्री मनीष दास, प्रणब दास, जिला प्रवक्ता राजेश टंडन, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अजीत गुप्ता, कला संस्कृति मंच जिला संयोजक राज किशोर गुप्ता, उद्योग मंच जिला संयोजक रौशन कुमार, भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता आलोक सिंह बंटू, कौशल कुमार, समेत दर्जनों कार्यकर्ता इस वर्चुअल बैठक में शामिल हो कर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन एवं प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल को सुना।