योग दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने योग कर लोगों को किए जागरूक।।
21 जून विश्व योग दिवस के शुभ अवसर पर आदर्श योग समिति सुल्तानगंज द्वारा योग गुरु आचार्य चंदन जी के सानिध्य में महिला अस्पताल गली एवं गायत्री शक्तिपीठ के प्रांगण में योगा का कार्यक्रम चलाकर जनमानस को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी गई । इस अवसर पर महिला अस्पताल गली में भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी संजय चौधरी , योग शिक्षक ओम प्रकाश आर्य ,राजीव ठाकुर ,प्रदीप कुमार प्यासा, दीपक जी, नीलांबर साह, दिलीप चौधरी, गणेश प्रसाद साह, रमेश कुमार सिंह , विनय कुमार पंडित, तथा गायत्री शक्तिपीठ में , श्री त्रिवेणी प्रसाद शर्मा पतंजलि योग समिति के भागलपुर जिला अध्यक्ष अजीत जी आचार्य चंदन जी सचिन कुमार गुप्ता जी भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष नवीन कुमार बन्नी जी, भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष चंदन कुमार जी किसान मोर्चा के नगर अध्यक्ष दयानंद मोदी जी के अलावा अनेकों गणमान्य महिला एवं पुरुष इस योगाभ्यास में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।
योग दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने योग कर लोगों को किए जागरूक।। InquilabIndia
