भागलपुर सुलतानगंज मे राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालु यादव को रांची हाईकोर्ट मे जमानत मिलने पर राजद कार्यकर्ताओं मे खुशी की लहर दौड पडी हैं।वहीं राजद के जिला महासचिव संजीव कुमार सुमन ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर एक दुसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किए।इस दौरान संजीव कुमार सुमन ने करोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ एक बैठक कर संम्बोधित करते हुए कहा कि जहां एक तरफ न्याय पालिका का फैसला स्वागत के योग्य हैं।वहीं दुसरी तरफ राजद के अभीवाक आदरणीय लालू यादव की रिहाई से एक नई उर्जा का संचार खुशियों को चरम तक पहुचा दिया हैं।उनके रिहाई से न सिर्फ हम सबो को आत्म बल मिला है। बलकी समाजिक न्याय के साथ सकारात्मक राजनीति को नई दिशा भी मिलने की उम्मीद हैं।साफ तौर पर कहे तो सत्ता परिवर्तित हो कर नई सरकार जिसे सम राजद की सरकार बनने की आसार देखा जा सकता हैं।इस दौरान पुर्व सांसद प्रतिनिधि अरविंद यादव, राजद नगर अध्यक्ष अनरुध यादव,नगर युवा अध्यक्ष विशाल मोदी,जिला महासचिव अफरोज अलम,पंचायत अध्यक्ष शिवम कुमार, व्यवसायिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष गुड्डू पोद्दार, वरिष्ठ नेता साथी उमेश यादव,राजपति यादव,शंकर यादव,सकलदेव दास,अनिल दास,अशौक बाबु,निर्मल यादव,मुकेश कुमार, सुरज,सत्यम,आशु,चंदन,सहित अन्य कार्यकर्ता मौजुद थे।
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालु यादव के रिहाई पर जिला महासचिव ने कार्यकर्ताओं के बीच मिठाई बांट कर खुशी जाहिर किए।।।
