उत्तर प्रदेश राज्य के सुल्तानपुर जिले के अखण्डनगर विकास खण्ड के महमदपुर ग्राम में विकास के नाम पर धन उगाही का मामला सामने आया है। उसी गाँव के निवासी श्री हरिप्रसाद तिवारी ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर महमदपुर ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों को लेकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए न्यायालय में याचिका दायर करके निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है ।उनका कहना है कि पंचायती राज विभाग , जिला अधिकारी सुल्तानपुर को कई बार शिकायती पत्र डाक द्वारा भेजा गया लेकिन निष्पक्ष जांच न कराई गई औऱ न ही किसी प्रकार की कार्यवाही शुरू की गई । उन्होंने ग्राम प्रधान के ऊपर विभिन्न कार्यों पर धन उगाही को लेकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है ।