विधायक ने नये सम्राट भवन का किया निरक्षण।। निरक्षण के दौरान निर्माण में अनियमितता पाने पर डांट फटकार लगाते हुए कार्य को कराया बंद।

IMG 20210627 WA0113

विधायक ने नये सम्राट भवन का किया निरक्षण।। निरक्षण के दौरान निर्माण में अनियमितता पाने पर डांट फटकार लगाते हुए कार्य को कराया बंद।

भागलपुर सुल्तानगंज प्रखंड परिसर में नगर विकास द्वारा अशोक सम्राट भवन का निर्माण नगर परिषद के देखरेख में कराया जा रहा है। उसी को लेकर स्थानीय विधायक डॉ.प्रो.ललित नारायण मंडल ने अशोक सम्राट भवन पहुंचकर स्थल.निरीक्षण किए ।इस दौरान भवन निर्माण में अनियमितता पाने पर विधायक ने संवेदक सहित मजदूरों को डांट फटकार लगाते हुए कार्य को बंद कराया गया। इस दौरान विधायक प्रो.ललित नारायण मंडल ने मीडिया को बताया कि अशोक सम्राट भवन में बिना ईट सोलिंग किए फर्स का ढ़लाई किया जा रहा था। इस्टीमेट के अनुसार कार्य नहीं कराने पर कार्य बंद करने कि अनुमानित देते हुए दूरभाष पर कार्यपालक अधिकारी अभिनव कुमार को इसकी जानकारी देते हुए जांच कराने का निर्देश दिए और ठेकेदार पर कार्यवाही कि बात कही। वहीं कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार ने कार्य कि गुणवत्ता की जांच करते हुए कार्यवाही की बात कही।साथ ही विधायक ने नगर परिषद नये भवन निर्माण का भी स्थल निरीक्षण कर जायजा लिए।इस दौरान एनडीए के कार्यकर्ता रमण झा,प्रो.संजय मंडल,मुकेश कुशवाहा,विकास कुमार कर्ण,चंदन कुमार, मनोज सिघांनिया, अरुण चौधरी, विजय सिंह, सहित अन्य एनडीए कार्यकर्ता मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *