श्रवण आकाश, बिहार, की कलम से
ये है वाराणसी के पर्यावरण प्रहरी श्री गणेश प्रसाद मौर्य जी इन्होंने संकल्प लिए है , हर वर्ष 100 वृक्ष का रोपण करने का , वृक्षारोपण में देव वृक्ष को प्राथमिकता दिए , जैसे – गुलर, बरगद ,कदम , पाकड़, अशोक , आम , अमरूद , इत्यादि ।
ये सार्वजनिक स्थल , स्कूल , कॉलेज , मंदिर ,धर्मशाला , नदी तालाब, आदि जगहों पर निशुल्क लगाते है । इन्होंने अब तक 10 पंचवटी, और 4000 के लगभग वृक्ष का रोपण कर चुके है , ये स्वयं घर पर पौधे का नर्सरी तैयार करते है , और साइकिल से वृक्ष को जहां पर लगाना होता है अकेले लेकर जाते है , और गड्ढे खोदना , लगाना ,पानी देना और सुरक्षा के लिए घेराव करना आदि मेहनत और लगन से करते है , और अपना धर्म मानते है , इस वर्ष 101 वृक्ष लगाकर संकल्प पूरा किए , वृक्षों से जीवनदायनी आक्सीजन , फल , लकड़ी और छाया मिलता है साथ ही इनका वर्षा कराने में महत्वपूर्ण योगदान है , श्री गणेश प्रसाद जी आजीवन वृक्षारोपण के लिए तत्पर और कार्यरत रहेंगे इसके लिए गायत्री परिवार शांतिकुज से संकल्पित है ।
