बिहपुर प्रखंड के लत्तीपुर दक्षिण ग्राम कचहरी के सरपंच आलमगीर ने मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें गांव के ही तीन लोगो को नामजद किया है।। आरोप है कि 16 जून को नामजदों ने मारपीट ओर जानलेवा हमला कर महिला समेत अन्य को घायल कर दिया।।
सरपंच आलमगीर ने दर्ज कराया केस।। InquilabIndia
