रवींद्रनाथ ठाकुर नवगछिया ।श्री सद्गुरू साईंनाथ सेवा समिति के सदस्यों ने covid19 वैक्सीन सेंटर पर पहुंचकर कोवैक्सीन का डोज दूसरा का टीका लगवाया।
टीकाकरण के उपरान्त साईं सेवा समिति के सदस्यों ने कहा कि टीका लगवाने के बाद वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। 45 साल से ऊपर के सभी लोग निश्चित रूप से कोरोना का टीका लगवाएं। उन्होंने कहा कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है। टीकाकरण के बाद अध्यक्ष राजेश रमण ने सभी सदस्यों को बुके देकर सभी का स्वागत किया गया
श्री सद्गुरू साईं नाथ सेवा समिति के कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने कहा कि मै स्वंय डायबिटीज -बीपी का नियमित उपचार करता हूँ मै अपना वैक्सीलेशन कराया हम सबों को निडरता पूर्वक इस संक्रमण महामारी को हराने के लिए वैक्सीलेशन अवश्य करना चाहिए
वही इस बाबत श्री सद्गुरू साईं नाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम् कुमार ने बताया कि
आज कोविड जैसे संक्रमण को लेकर विश्व के सामने जो विकट परिस्थिति है इसका जिम्मेदार मानव खुद है
विकाश की रफ्तार में मानव ने अंधाधुंध की पेड़ पौधे की कटाई प्रकृति से खेलवाड का नतीजा है महामारी की मार हमें आगे सचेत रहना चाहिए
उपाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि
इस महामारी से बचाव के साथ सिखने और सचेत रहने की आवश्यकता है और प्रकृति को बचाए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें
क्योकि
जीवन का आधार वृक्ष है,
धरती का श्रृंगार वृक्ष है,
प्राणवायु दे रहे सभी को,
ऐसे परम उदार वृक्ष है ॥