
श्रवण आकाश, खगड़िया की खास रिपोर्ट
खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता प्रखंड के सियादत पुर अगुआनी पंचायत के अगुआनी गांव में सार्वजनिक अतिप्राचीन बाबा स्थान मंदिर की जमीन और फुलेश्वर मंडल के पुत्र बंटी कुमार की जमीन गांव के ही भोला मंडल के पुत्र प्रह्लाद मंडल के द्वारा गलत तरीके से हड़पने के बाबत वहाँ के दर्जनों महिला और पुरुष जमीन हड़पने का आक्रोश का इजहार करने परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार के आवास पर शनिवार को पहुंचे। जहां विधायक डॉ संजीव कुमार ने स्थानीय अंचलाधिकारी सीओ अंशु प्रसुन को बुलाकर उक्त मामले का हल निकालने को लेकर अविलंब निर्देश दिए। इसके तत्पश्चात आक्रोशित महिलाएं सीओ अंशू प्रसून से प्रह्लाद मंडल की दबंगई का इजहार तरह से करने लगी।

वहीं मौजूद महिलाएं कविता देवी,नीलम देवी आदि का कहना था कि उनके गांव में बाबा स्थान की जमीन हैं, जिसका उपयोग पुरे कुर्मी टोला के लोग वर्षों से सार्वजनिक रूप में उपयोग करते आ रहे हैं। साथ ही साथ फुलेश्वर मंडल के पुत्र बंटी कुमार की निजी जमीन, जिस पर घर बना हुआ था, बीते 20 मई को आंधी तूफान में उसके घर का चदरा उड़ गया था। वह घर पर चदरा चढ़ा रहे थे, कि प्रह्लाद मंडल ने उसे जबरन रोक दिया, जिसपर मौजूद लोगों का कहना था कि वे गलत तरीके से लोगों की जमीन को हड़पने में लगे हुए हैं। इसी बात को लेकर मौजूद महिलाएं और पुरुष अंचलाधिकारी अंशु प्रसून से काफी देर तक आक्रोशित महिलाओं ने इजहार किया, तत्पश्चात सीओ अंशू प्रसून ने कहा कि कागजात देखने के बाद उक्त समस्या को हल शीघ्र कर दिया जाएगा। इसके बाद काफी देर तक समझाने बुझाने के बाद आक्रोशित महिलाएं शांत हुई । इन महिलाओं में जहां कविता देवी, नीलम देवी, अनीता देवी, माला देवी, हवा देवी के साथ-साथ बंटी कुमार आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।
