भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के जहाँगीरा गांव के समीप रेलवे ट्रैक पोल संख्या 332/8 पर ट्रेन से कटने के दौरान एक अज्ञात युवक की मौत हो गई।वही स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह सुबह करीब 5 बजे की घटना हैं।जो ट्रेन से कटने के कारण युवक की मौत हुई हैं।युवक की पहचान अभीतक नहीं हो पाई हैं।घटना की सुचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को देने पर घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस रामशंकर प्रसाद यादव व रेल आरपीएफ राजीव कुमार रंजन ने दलबल के साथ पहुच कर शव को कब्जे मे कर शव की पहचान मे जुट कर घटना की छानबीन मे जुट गई हैं।।
सुलतानगंज जहाँगीरा गांव के समिप ट्रेन से कटने से एक अज्ञात युवक की मौत।।।
