सुलतानगंज प्रखंण्ड के असियाचक पंचायत के वार्ड 7 मे पानी सफलाई नहीं मिलने से पानी के लिए दर दर भटक रहे हैं।

IMG 20210316 WA0010

भागलपुर सुलतानगंज प्रखंण्ड के असियाचक पंचायत के वार्ड 7 मे 6 माह से जलनल योजनाओं का लाभ नहीं मिलने से पानी के लिए दर दर भटक रहे हैं।वहीं इस मामले मे ग्रामीण सोनु पटेल ने बताया कि पिएचइडी विभाग द्वारा जलनल योजनाओं के द्वारा बोरिंग किया गया हैं।लेकिन 6 माह से पानी सफलाई नहीं होने से पानी के लिए दर दर भटक रहे हैं ।जो आधा किलोमीटर दुर से निजी सर्मरसेबुल से पानी मांग कर उपयोग कर रहे है।इस मामले को लेकर मुखिया, विडिओ,पिएचइडी विभाग को सुचित किया गया हैं।लेकिन कोई कार्वाही नहीं होने पर पानी के दर दर भटक रहे हैं।साथ ही गांव के मिथुन कुमार, आशिश कुमार, बादल कुमार, मनमोहन ,मणिष ,संधिर ,सुभम,रेखा देवी,सविता देवी, रितेश कुमार, एंव अन्य घरो मे पानी सफलाई का कनेक्शन किया गया हैं।लेकिन किसी के घरो मे पानी 6 माह से नहीं आ पाया हैं।इस मामले मे पिचइडी विभाग के एसडिओ अंजनी कुमार ने दुरभाष पर बताया कि हम मिडिया से बात करने के लिए ओथराइड नहीं हैं। यही कारण की वार्ड मे जलनल योजनाओं का पानी ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है।वहीं इस मामले मे मुखिया संतोष कुमार ने बताया कि पिएचइडी विभाग के द्वारा कहने पर पानी सफलाई नहीं किया गया हैं।

IMG 20210316 WA0011

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *