संतोष राज भागलपुर सुलतानगंज मे कोविड 19 के तहत बिहार सरकार द्वारा गाईड लाईन का नहीं किया जा रहा पालन।वही स्टेशन रोड दुर्गा स्थान स्टेडियम के समिप मैथमेटिक्स क्लासेज मे बच्चों की पढाई धरल्ले से चल रही हैं।

मैथेमेटिक्स क्लास के निर्देशक सुधांशु कुमार बिहार सरकार के द्वारा कोविड 19 के तहत गाइड लाईन नहीं मान रहे है।

और कह रहे की हम जेल जाने के लिए तैयार हैं।कोचिंग बंद नहीं करेंगे।साथ ही कोविड 19 के तहत धज्जियां उठाते हुए नजर आ रहे हैं।छोटे से कमरो मे एक साथ सभी बच्चों की पढाई कर रहे हैं।ऐसे मे बिहार सरकार एंव जिला प्रशासन द्वारा जारी कोविड 19 के तहत कोचिंग संस्थान धज्जियां उडाते हुए देखे गए।इस और स्थानीय पुलिस प्रशासन की नजर नहीं पडी हैं।