भागलपुर सुलतानगंज मे बढते कोरोना महामारी को देखते हुए बिहार सरकार के नये गाइड लाईन के तिसरे दिन जिला प्रशासन के निर्देश पर थानाध्यक्ष डॉ.गौरव कुमार ने दल बल के साथ शहर विभिन्न जगहों मे पेट्रोलिंग मार्च करते हुए।।
शाम 5 बजे तक चोरी छुपे खुले हुए दुकानों के मालिक को पकड कर पुछताछ करते हुए दुकान बंद रखने का निर्देश दिए।अगर ऐसा दुबारा किया गया तो कानुनी कार्यवाही की बात कहते हुए हिदायत दिए साथ ही बिना हेलमेट के चल रहे मोटरसाईकिल चालक को धोप दांट कर शहर मे 6 बजे से कर्फ्यू लगे है।घर से बाहर न निकले कि बात कहते हुए वापस घर भेज दिए गए।इस दौरान एएसआई अशौक सिंह सहित कर्ई पुलिस कर्मी मौजुद थे।

