सुलतानगंज स्टेशन रोड जर्जर वाहनों को हो रही परेशानी।।
भागलपुर सुलतानगंज स्टेशन रोड की हालत जर्जर होने से राहगीरों को हो रही परेशानी।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि आठ माह से रोड जर्जर है।लेकिन स्थानीय पदाधिकारियों का कोई ध्यान नहीं जाने से बडी एंव छोटी वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा हैं।इधर लगातार पांच दिनों झामाझम बारिश होने से सडक पर बने गढ्ढे मे पानी चले गया हैं।जिससे आने जाने वाले लोगों को छोटी व बडी वाहन गढ्ढे मे चले जाने से बारिश का पानी का छिटा कपडों मे लग जाता हैं।साथ ही सडक जाम कि समस्या भी बनी रहती हैं।इस ओर ग्रामीणों ने स्थानीय पदाधिकारियों से मांग किया हैं कि जर्जर सडक को जल्द ठिक किया जाए।जिससे छोटी वाहन एंव बडी वाहनों के साथ साथ आने जाने वालों को परेशानी न हो सके।