हर बात पर गुस्सा अपनी भावनात्मक कमजोरी का प्रदर्शन – अरूण कुमार जायसवाल

IMG 20210314 WA0042

श्रवण आकाश, खगड़िया – अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ, खगड़िया की बारहवीं वर्षगांठ का भव्य समारोह आयोजित किया गया। जहाँ इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री संजीव “डोम” , डाक्टर अरुण कुमार जायसवाल, डाक्टर विजयेन्द्र कुमार विद्यार्थी एवं अमित कुमार के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।तत्पश्चात युवा प्रकोष्ठ खगड़िया के विभूति जी ने युगसंगीत के माध्यम से युवा मनों को छूने का प्रयास किया । वहीं मुख्य प्रवक्ता के रूप में आए अरूण कुमार जायसवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युवाओं में भावनात्मक रिक्तता आ गई है। आज वो संघर्ष करने के बजाय अपने माता-पिता को दोष देते हैं, उनके अंदर नैतिकता का पतन होता जा रहा है, बात बात पर गुस्सा करना व झल्लाना उनकी भावनात्मक कमजोरी को बखूबी प्रर्दशित कर रहा है,आज के नौजवानों में भावनाओं की शून्यता के कारण वह एक दूसरे को प्रेम नहीं दे पाते हैं, प्रेम के नाम पर आकर्षण के मायाजाल में फंसकर वो अपनी जिंदगी को दोराहे पर खड़ा कर बैठे हैं। नकारात्मकता के शिकार इन युवा पीढ़ियों को सफलता की सीढ़ियों पर चढने के लिए उन्होंने आत्मविश्वास के साथ ईश्वर विश्वास को भी अत्यंत आवश्यक बताया । इतना ही नहीं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में खगड़िया के महान सामाजिक कार्यकर्ता संजीव “डोम” ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं में अपार संभावनाएं हैं लेकिन वो वैचारिक रूप से मजबूत नहीं बन पा रहे हैं , उन्होंने कहा कि कोई भी एक विचार अपने मन में लो और दिन रात उसीके सपने देखना शुरू करो तुम्हारे प्रगति में कभी कोई बाधाएं नहीं आएगी, उन्होंने अपने समाज सेवा के संघर्ष की कहानी बताते हुए कहा कि जब आप अपने जीवन में कभी भी सामान्य रास्ते से हट कर कुछ भी समाज के लिए करना चाहोगे, तो लोग आपकी खिंचाई करेंगे और अधिक व्यवधान पैदा करेंगे लेकिन हम सबों को इसे प्यार ही समझना चाहिए। प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ खगड़िया के सामाजिक गतिविधियों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि आज ऐसे ही विचार वाले नौजवानों की समाज में आवश्यकता है जो समाज के बुराईयों को दूर करें। अंततः प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ खगड़िया के संयोजक अमित कुमार ने कहा कि संजीव जी छुआ-छूत के खिलाफ पूरे प्राणपन से जो जंग लड़ रहे हैं, उनके इस उद्देश्य को पूरा करने में युवा प्रकोष्ठ खगड़िया हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर काम करने को तैयार है । इस कार्यक्रम की अगली कड़ी में युवा प्रकोष्ठ खगड़िया के भाईयों ने युवा प्रकोष्ठ द्वारा की जाने वाली सभी सामाजिक गतिविधियों को एक खूबसूरत झांकी के द्वारा प्रस्तुत किया और शोभा बढ़ाने मेंअभिषेक,नीरज,प्रिंस,रूपेश,बिपिन,विनोद ,अमित ,उत्तम, संजीव,किशन,सौरभ एवं अन्य सभी भाईयों का महत्वपूर्ण योगदान रहा, मौके पर गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य प्रबंधक डाक्टर विजयेन्द्र कुमार विद्यार्थी एवं मंजु देवी सहित सैकड़ों युवाओं की उपस्थित दिखी ।

IMG 20210314 WA0043

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *