नवगछिया। बिहपुर थाना पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र के लत्तीपुर 14 नम्बर सड़क इमली चौक पर वाहन जाँच के दौरान एक ऑटो को आशंका के आधार पर तलासी के दौरान सीट के नीचे एक प्लास्टिक थैले में 5 लीटर और एक गमछे में बंधा हुआ 5 लीटर कुल दस लीटर देशी शराब बरामद हुई। वही मौके से पुलिस ने ऑटो चालक थाना क्षेत्र के बभनगामा निवासी मो टुन्नी और उनके एक सहयोगी मो मेजर दोनो को हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त ऑटो को जप्त कर लिया गया है। बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि कुल 10 लीटर देशी शराब जप्त की गई है। मामले को लेकर बिहपुर थाने में उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज कर गिरफ्तार दोनो शराब कारोबारी को जेल भेज दिया गया।
10 लीटर देशी शराब के साथ ऑटो चालक समेत दो गिरफ्तार ।। Inquilabindia
