बिहपुर प्रखंड के अमरपुर गांव के 14 Number सड़क के नजदीक बिहपुर थाना के द्वारा चलाए जा रहे वाहन जांच के क्रम में शराब से भरी टेम्पू BR 08P 3368 हाथ लगी, चालक फरार होने में कामयाब रहा ।

मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी राजकुमार सिंह एवं एएसआई राघव सिंह सघन वाहन जांच चला रहे थे । इसी क्रम में लत्तीपुर से बिहपुर की ओर आ रही टेंपू प्रशासन को देख टेंपू खड़ा करके भाग गया ।

टेंपू में कार्टून एवं बोरों में 375 मिली की कुल 280 बोतलें शराब भरकर छुपा कर लाई जा रही थी । टेंपू एवं शराब को गिरफ्त में ले लिया गया ।।।