बिहपुर में 280 बोतल मिली शराब से लदी टेंपू ,चालक फरार ।। InquilabIndia

IMG 20210802 161612 5 scaled

बिहपुर प्रखंड के अमरपुर गांव के 14 Number सड़क के नजदीक बिहपुर थाना के द्वारा चलाए जा रहे वाहन जांच के क्रम में शराब से भरी टेम्पू BR 08P 3368 हाथ लगी, चालक फरार होने में कामयाब रहा ।

IMG 20210801 220538

मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी राजकुमार सिंह एवं एएसआई राघव सिंह सघन वाहन जांच चला रहे थे । इसी क्रम में लत्तीपुर से बिहपुर की ओर आ रही टेंपू प्रशासन को देख टेंपू खड़ा करके भाग गया ।

IMG 20210802 154926 1 scaled

टेंपू में कार्टून एवं बोरों में 375 मिली की कुल 280 बोतलें शराब भरकर छुपा कर लाई जा रही थी । टेंपू एवं शराब को गिरफ्त में ले लिया गया ।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *