खगरिया-भागलपुर जिले की सीमा एनएच 31 पर दो ट्रक की टक्कर में सिलेंडर लदी ट्रक में आग लगने के बाद एक-एक कर फटे सैकड़ों सिलेंडर, सिलसिलेवार विस्फोट से दहल उठा दो जिले का सीमावर्ती इलाका,
घटनास्थल पर ही ट्रक चालक के उड़े चिथड़े,
- अज्ञात वाहन से टक्कर के बाद आग लगने की आशंका
- बांका के बौसी से करीब 400 सिलेंडर लोड कर बखरी जा रही थी ट्रक, दो घँटे तक होते रहा विस्फोट
- आधी रात को अचानक शुरू हुए धमाकों से दहल उठा इलाका
- पुलिस जांच में जुटी
वसंत कुमार चौधरी/नवगछिया। अनुमंडल अंतर्गत नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र एनएच 31 पर मंगलवार की आधी रात करीब 1:10 बजे के बाद अचानक तेज रौशनी के साथ जोरदार सिलसिलेवार धमाकों से खगरिया सीमावर्ती क्षेत्र समेत भागलपुर जिले के नारायणपुर का पूरा इलाका दहल उठा। पहले दो जोरदार आवाज के साथ शुरु हुए धमाके करीब दो घँटे तक सिलसिलेवार जारी रहा। इस दौरान सिलेंडर विस्फोट से उठी आग की लपटें आसमान छू रही थी। कई किलोमीटर तक फैल रही आग की लाल तेज रौशनी दूर से नजर आ रही थी। विस्फोट इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल से दस किलोमीटर तक का इलाका दहल रहा था। आधी रात को अचानक शुरू हुए सिलसिलेवार धमाके को सुनकर इलाके के लोग घबराकर घर से बाहर निकले तो आवाज के साथ ऊपर उठती तेज लाल रौशनी देख दंग रह गए। आग की तेज रौशनी इतनी तीव्र थी कि काफी दूर से ही लोग छत पर चढ़कर वीडियो बना रहे थे।

इस दौरान इलाके में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी। घबराकर लोग एक दूसरे से फोन पर संपर्क कर हादसे की जानकारी ले रहे थे। सूचना मिलते ही भवानीपुर ओपीध्यक्ष रमेश कुमार साह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हाइवे के दोनो तरफ आवागमन पर रोक लगाते हुए सभी को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। नवगछिया अग्निशमन पदाधिकारी रंजन कुमार 4 दमकल वाहन के साथ आग बुझाने में जुटे हुए थे लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी और रुक रुककर सिलेंडर फटने की वजह से भारी मसक्कत उठानी पड़ी। ज्ञात हो कि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर पेट्रोल पंप है। गनीमत रही आग की लपटें वहां तक नही पहुंची अन्यथा इससे भी बड़ा हादसा टाला नही जा सकता था। मिली जानकारी के अनुसार खगरिया-भागलपुर जिले की सीमा पर भगवान पेट्रोल पंप से सौ गज पश्चिम एनएच 31 पर भारत गैस पेट्रोलियम कंपनी के 400 सिलेंडर लदी ट्रक में सामने से अज्ञात ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मारने के बाद सिलेंडर लदी ट्रक में आग लग गई।

टक्कर होने के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा। इधर सिलेंडर लदी ट्रक का अगला भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर भीतर की तरफ घुस गया था जिसमे चालक ट्रक के अंदर ही फंसा रह गया। वही टक्कर होने के बाद ट्रक हाइवे के बीचोबीच खड़ी हो गई। वही सिलेंडर से गैस लीक होने से ट्रक में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और धीरे-धीरे गैस लीक होने से सिलेंडर गर्म होने के बाद एक-एक कर सिलेंडर फिस्फोट होने लगा। लगातार पहले के बाद दूसरा विस्फोट होते ही घटनास्थल के आसपास अफरातफरी मच गया। घटनास्थल के चारो ओर सिलेंडर व ट्रक के छोटे-छोटे टुकड़े 50 फिट ऊपर और दूर तक पहुँच रहा था।
विस्फोट होते ही जान बचाने के लिए आसपास के होटल व ढाबा संचालक समेत अन्य सभी दुकानदार दुकान छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। आग की चपेट में स्थानीय एक होटल और दो फूंस का गुहाल भी जलकर राख हो गया। वही कुछ लोग दूर से घटनाक्रम का वीडियो बना रहे थे। इस दौरान ट्रक के अंदर फंसा चालक खुद को बचाने के लिए ट्रक से बाहर निकलने के लिए मसक्कत करते रहा। ट्रक में बुरी तरह फंसा चालक लोगो से पीने के लिए पानी मांग रहा था और मौके से भाग रहे लोगो से बचाने की गुहार लगाते रहा लेकिन आग की लपटें और सिलेंडर फिस्फोट के भय से जान जोखिम में डालकर बचाने की हिम्मत किसी ने नही किया। जिससे ट्रक के अंदर ही विस्फोट के साथ चालक के शव के चिथड़े उड़ गए।
घटनास्थल पर ही मृतक चालक मुंगेर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी छतरी यादव के पुत्र मिंटू यादव 38 वर्ष की मौत हो गई। शव के छोटे छोटे टुकड़े हो गए थे। वही सुबह 5 बजे तक 4 दमकल से आग पर काबू पाया गया। इस दौरान हाइवे के दोनो तरफ छोटे बडे वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जानकारी पाकर खगरिया जिले के पसराहा और भरतखंड ओपी की पुलिस मौके पर पहुंचे। वही दोपहिया व छोटे वाहनों को सुरक्षित सडको से निकाल रहे थे। वही बुधवार सुबह मृतक मिंटू के परीजन रोते चिल्लाते घटनास्थल पर पहुंचे। परीजन शव ढूंढ रहे थे। लेकिन शव का छोटा छोटा टुकड़ा हो गया जिसे कुछ ही मात्रा में उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जानकारी पाकर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार, बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर विनय कुमार घटनास्थल पर पहुँचकर घटना की जानकारी ली। एफएसएल टीम भी घटनास्थल पर पहुंचे और शव के छोटे छोटे कुछ टुकड़ो को उठाकर जांच में भेजे है। मामले को लेकर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि ट्रक पर भारत गैस पेट्रोलियम कंपनी का 400 सिलेंडर लोड था। मंगलवार को बौंसी से बखरी के लिए निकला था। कंपनी के मालिक को जानकारी दे दिया गया है, वे लोग आ रहे हैं। घटना की जांच की जा रही है। जांचोपरांत कार्यवाई की जाएगी।