भागलपुर सुलतानगंज प्रखंण्ड के 19 पंचायतों मे पंचायत चुनाव के मतदान केन्द्रों की सुची तैयारी कर जिला मे अनुमोदन हेतु सुची भेजने की तैयारी मे जुट गई हैं। इस मामले प्रतिनियुक्त शिक्षक निर्वाचन के राजेश कुमार ने बताया कि 19 पंचायतों मे आगामी पंचायत चुनाव को लेकर मतदान केन्द्र की सुची तैयारी कर लि गई हैं।जो इसबार पंचायत चुनाव मे 272 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।जिसमें अगले स्त्रत से इसबार 24 नये मतदान केन्द्र बने हैं।जिसमें एक मतदान केंद्र कमरगंज ,मसदी मे दो केन्द्र, अब्जुगंज मे दो केन्द्र, महेशी मे तीन केन्द्र, अकबरनगर मे दो केन्द्र, असियाचक मे एक केंद्र, भीरर्खुद मे दो केन्द्र,खानपुर मे तीन केन्द्र, नयागांव मे एक केन्द्र, धांधीबेलारी मे तीन केन्द्र, कहररिया मे चार केन्द्र टोटल 24 सहायक मतदान केन्द्र मनाए गए हैं।इस बार चुनाव ईभीएम से की जाएगी।इसमे सभी मतदान केन्द्रों की सुची जिला मे प्रसताव हेतु भेजने की तैयारी मे जुट गए हैं।
सुलतानगंज मे आगामी पंचायत चुनाव को लेकर मतदान केन्द्रों की सुची भेजने की तैयारी मे जुटे अधिकारी।।
