सुलतानगंज पुलिस ने बालु घाट नाई टोला मे छापेमारी कर भारी मात्रा मे विदेशी शराब सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किए।
भागलपुर सुलतानगंज थाना पुलिस ने गुप्त सुचना के अधार भारी मात्रा मे अबैध विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किए।वहीं इस मामले मे थाना अध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि गुप्त सुचना के अधार पर बालु घाट, न्यु सीढी घाट के नाई टोला के रिन्कू यादव के यहां से भारी मात्रा मे अबैध विदेशी शराब बरामद कर रिन्कु यादव को गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तार रिन्कू यादव पिता कारू यादव सा o नाई टोला,न्यू सीढ़ी घाट सुलतणगँज जिला भागलपुर के यहां से 750×31,बॉटल 375×55 बॉटल,टोटल 86बोतले,43:875 लीटर रॉयल स्टेज विदेशी शराब बरामद हुए हैं ।इस छापेमारी अभीयान मे थाना के पुलिस कर्मी प्रमोद साह एंव महानंद झा सहित कई पुलिस कर्मी शामिल थे।