21 लीटर देशी शराब बरामद, कारोबारी गिरफ्तार ।।
नवगछिया। गोपालपुर थाना पुलिस ने बुधवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गोसाईंगाँव में छापेमारी कर स्थानीय निवासी मंटू मंडल के घर के आगे गड्ढे में प्लास्टिक के बोरे में छिपाकर रखा 21 लीटर देशी शराब बरामद किया। वही मौके से पुलिस ने शराब कारोबारी मंटू मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया। गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज कर गुरुवार को गिरफ्तार कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। थानाध्यक्ष ने लोगों से शराब से तौबा करने एवं परिवार व बच्चे के प्रति सहानुभूति दिखाने के लिए शराब नही पीने की अपील की।