मदरसा जामिया शाह मोहब्बतिया के बच्चे ने दाता की चादरपोशी ।। Inquilabindia

IMG 20220324 WA0001

मदरसा जामिया शाह मोहब्बतिया के बच्चे ने दाता की चादरपोशी ।।

नवगछिया। बिहपुर के मिलकी गॉव स्थित हजरत सैयदना दाता मंगन शाह रहमतुल्लाह अलैह के उर्स ए पाक में जायरीनों की आस्था देखते ही बन रहा है। बुधवार को दाता की मजार शरीफ पर चादर पोशी के लिए अकीदतमंदों का सैलाब उमड पडा। बुधवार को मदरसा जामिया शाह मोहब्बतिया के छात्र व शिक्षकों ने चादरपोशी व नियाज फ़ातिहा कर अमन चैन की दुआ मांगी। मौके बिहपुर खानका फरिदिया मोहब्बतिया के गद्दीनशीं हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं नायब गद्दीनशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी, शिक्षक मौलाना अबूसालेह फरीदी, शिक्षक हाफिज काडी आमीर , कर्रार खॉ, रहबर खॉ, रहनुमा खॉ फरीदी, गुलाम पंजतन, भोलू खॉ एवं मदरसा के कई बच्चे मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *